बेनीपट्टी (मधुबनी)। मुख्यालय के डा.एनसी कॉलेज परिसर में रविवार को अनुमंडल स्तरीय ग्राम रक्षा दल के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संजीव ठाकुर ने किया। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि ग्राम रक्षा दल के गठन होने के बाद पूरे क्षेत्र के विधि-व्यवस्था एवं अपराध पर नियंत्रण के लिए सदस्य लगातार कार्य करते है।कोई भी पर्व हो तो ग्राम रक्षा दल के सदस्य कार्यरत रहते है।जबकि सरकार की ओर से अब तक ग्राम रक्षा दल के लिए कोई सुविधा नहीं दी गयी है। जाड़े का मौसम हो या बरसात का मौसम, हर समय ग्राम रक्षा दल के सदस्य मुस्तैद रहते है।वक्ताओं ने कहा कि उनकी मांगो पर यथोचित काररवाई नहीं हुई तो जल्द ही आन्दोलन का शंखनाद करेगें। अध्यक्षता कर रहे संजीव ठाकुर ने बताया कि उनलोगों की मांग है कि सभी सदस्यों को बैच एवं पोशाक की व्यवस्था, मानदेय का निर्धारण, सभी ग्राम रक्षा दल के सदस्यों को आवश्यक प्रशिक्षण, बिहार ग्राम रक्षा वाहिनी के तर्ज पर बिहार राज्य ग्राम रक्षा दल वाहिनी का गठन, सभी को नियुक्ति पत्र, रात्रि-गश्ती के दौरान अनहोनी घटना होने पर जिम्मेदारी तय करने एवं सभी सदस्यों को विभाग की ओर से लाठी, सीटी व टार्च की व्यवस्था करने की मांग है। बैठक में सरोज पंडित, संजय कुमार झा, रामप्रसाद राम, संजय कुमार यादव, बब्लू साफी, अशर्फी मोची, रामहृदय पासवान, सुनील कुमार झा, संजीव कुमार झा, चन्देश्वर पासवान, पवन झा, रोहित कुमार, दिलीप साह, मो. अब्दुल खैर सहित कई ग्राम रक्षा दल के सदस्य उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post