बेनीपट्टी (मधुबनी)। साहरघाट थाना क्षेत्र के लोमा गांव से पांच माह पूर्व अपहृत युवक चंदन कुमार (17) को बेनीपट्टी पुलिस ने बरामद कर लिया है।युवक मानसिक विक्षिप्त है।युवक की मां सुलेखा देवी ने इस संबंध में गत पांच माह पूर्व बेनीपट्टी थाना में अपहरण करने की आशंका जाहिर करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।कांड दर्ज होने के बाद कांड के आईओ अनि विरेन्द्र कुमार लगातार युवक की तलाश कर रहे है।सोमवार की सुबह कथित अपहृत युवक दुर्गास्थान के समीप बरामद हुआ।ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस ने उक्त युवक को बरामद कर अग्रेतर काररवाई में जुट गयी है।एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि अपहरण का मामला सही नहीं प्रतीत हो रहा है।युवक के मानसिक स्थिति सही नहीं होने के कारण युवक लगातार भटक रहा था। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मिश्रा, एसएचओ सह पुलिस इंस्पेक्टर हरेराम साह, कांड के अनुसंधानकर्ता अनि विरेन्द्र कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।