बेनीपट्टी (मधुबनी)। लोक आस्था का महान पर्व छठ को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए रविवार को बेनीपट्टी थाना परिसर में एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम मुकेश रंजन ने कहा कि दीपावली की तरह लोक आस्था का पर्व छठ को भी शांतिपूर्ण संपन्न कराना है।इसके लिए सभी पूजा समिति प्रशासन का हरसंभव सहयोग प्रदान करें। छठ घाटों पर रोशनी की व्यवस्था होनी चाहिए। वहीं एसडीएम ने सभी छठ घाटों के समीप ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराने एवं गहरे तालाबों को बांस-बैरकेडिंग कराने को कहा।एसडीएम ने कहा कि घाट के समीप किसी भी सुरत में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जायें,वहीं डीएसपी पुष्कर कुमार ने बताया कि छठ घाटों पर पटाखों की बिक्री नहीं कराई जायेगी।पटाखों से समस्या हो सकती है।वहीं सीओ पुरेन्द्र सिंह ने शांति समिति की बैठक में जानकारी देते हुए कहा कि अंचल प्रशासन के द्वारा अब तक बेनीपट्टी के 15 छठ घाटों को खतरनाक घोषित कर सभी घाटों पर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है। अन्य घाटों का भी निरीक्षण किया जा रहा है। वहीं सीओ ने बताया कि आपात स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की दो टीम मुख्यालय में मौजूद रहेगी।जो हमेशा अलर्ट की स्थिति में होगी।वहीं सीओ ने सभी चौकीदारों एवं दफादारों को क्षेत्र के छठ घाट पर ध्यान देने एवं स्थिति के संबंध में हमेशा जानकारी देने का निर्देश दिया।बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. अभय कुमार, पुलिस निरीक्षक प्रवीण मिश्रा, एसआई विरेन्द्र कुमार, अरुण कुमार, जिला परिषद् सदस्य खुशबू कुमारी, उप प्रमुख अशोक कुमार चौधरी, प्रेमशंकर राय, संतोष चौधरी, काशीनाथ झा मंगल, अमरेन्द्र मिश्रा सुगन, देवेन्द्र यादव, कमल बैठा, मिथिलेश मिश्र, ललित सिंह, विजय यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post