बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के अकौर पंचायत के वार्ड न0-04 के उत्तरवारी टोल में प्रदूषित जल पीने से करीब दस लोग डायरिया से पीड़ित हो गये है। पीड़ितां का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व निजी स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है। चिकित्सक डा. पीएन झा ने बताया कि पीएचसी में पुकारी देवी, जया देवी, पवन देवी, मुनरी देवी एवं राहुल कुमार झा का इलाज किया जा रहा है।चिकित्सक ने बताया कि आक्रांत हुए सभी लोग अब स्वस्थ्य हो रहे है।तत्काल सभी को पानी दिया जा रहा है।उधर अकौर के ही पांच अन्य लोग बेनीपट्टी के एक निजी क्लीनिक में डायरिया का इलाज करा रहे है।निजी क्लीनिक में रामसुदंरी देवी, अमित कुमार, नीतीश कुमार व सोनू कुमार का इलाज किया जा रहा है।बताया जा रहा है कि इसी परिवार के अरुण कुमार, राजू कुमार व रामसुनर देवी का इलाज किया गया है।जो अब पूर्णरुप से स्वस्थ्य है।चिकित्सक डा. पीएन झा ने बताया कि बीमार लोगों का अब स्थिति खतरे से बाहर है।सभी बीमार लोग के शरीर में पानी की काफी कमी हो गयी थी।धीरे-धीरे सभी स्वस्थ्य हो रहे है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post