बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड स्थित मेघदूतम् के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ बैठक कर कई निर्देश दिये है।एसडीएम ने सभी डीलरों को समय पर खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण करने, दुकान पर मूल्यपट्ट संधारित रखने, समय पर दुकान खोले जाने, लाभुकों के साथ अच्छा बर्ताव करने, दुकान का हर पंजी को संधारित रखने का निर्देश देते हुए कहा कि वितरण में हर हाल में पारदर्शिता बरतें, अन्यथा शिकायत आने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।वहीं एसडीएम ने अपात्र लाभुकों को जल्द ही चिन्ह्ति कर रिपोर्ट अनुमंडल में जमा करने का निर्देश दिया है।एसडीएम ने कहा कि जल्द ही सभी अपात्र लाभुकों को नोटिस के माध्यम से सूचित कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।बैठक में एसडीएम ने कहा कि हर लाभुकों का खाता को आधार से जोड़ना है।जिन उपभोक्ताओं का खाता आधार से नहीं जुटेगा, वैसे लाभुकों को खाद्यान्न से बंचित होना पड़ेगा।एसडीएम ने सभी अधिकारियों को भी खाता से आधार का टैग कराने में प्रयास करने की बात कहीं। एसडीएम ने बताया कि किसी भी सुरत में अपात्र को खाद्यान्न नहीं दिया जायेगा।बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. अभय कुमार, एमओ दशरथ यादव, डीलर जयचंद्र झा, गिरधारी झा, कृष्णचंद्र झा, अन्नू यादव, पवन पाठक ,काशीनाथ झा मंगल, बसंत सिंह , गंगा प्रसाद सहित कई डीलर उपस्थित थे।