बेनीपट्टी(मधुबनी)। श्रावण के पवित्र माह में जगह-जगह जलाभिषेक होता है।सभी एसएचओ अपने थाना क्षेत्र के ऐसे पवित्र स्थलों पर नजर रखें।मंदिर के साथ श्रद्धालुओं के सुरक्षा के लिए कार्रवाई करें।भैरवा में जलाभिषेक को शांतिपूर्ण कराने के लिए सभी एसएचओ अपने-अपने स्तर से तैयारी करें।किसी भी सुरत में विधि-व्यवस्था को भंग नहीं होने दिया जायेगा।शांति व्यवस्था में खलल डालने वालें असमाजिक तत्वों को पहचान कर अग्रेतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी को संबोधित करते हुए एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने कही।एसडीपीओ ने सभी एसएचओ को हर हाल में सघन वाहन जांच करने, शराब के मामलों को कार्रवाई करते रहने, गुप्त सूचना जुटा कर वैसे लोगों की गिरफ्तारी करना, जिनके खिलाफ किसी न्यायालय से वारंट निर्गत किया गया हो।वहीं एसडीपीओ ने क्षेत्र के सभी बैंक, पंप व गैस एजेंसी के सुरक्षा के लिए हर एहतियातन कार्रवाई करने, औचक निरीक्षण करने, एवं सामान्य गश्ती पर बल देने का निर्देश दिया।इससे पूर्व एसडीपीओ ने अनुमंडल के सभी एसएचओ के साथ थाना में लंबित मामलों की समीक्षा कर कांड के निष्पादन जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया।बैठक में एसडीपीओ ने प्रतिवेदित मामलों की जानकारी लेकर अनुसंधान तेज करने का निर्देश दिया।बैठक में पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा, हरेराम साह, के के मंडल, अमित कुमार, प्रेमलाल पासवान, किशोर कुणाल झा, संजय कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।