बेनीपट्टी (मधुबनी)। प्रखंड के मेघदूतम के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. अभय कुमार ने बैठक कर कर्मियों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्राप्त आवेदनों को यथाशीघ्र जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।बीडीओ ने कहा कि एक भी आवेदन बिना स्थल जांच के नहीं देना है।अगर जांच रिपोर्ट में लापरवाही का मामला संज्ञान में आयेगा, तो निश्चित रुप से कार्रवाई की जायेगी।वहीं बीडीओ ने बताया कि पंचायत स्तर पर रोस्टर बनाया गया है।पंचायत के क्रम में जांच करें, वहीं ऐसे लाभुकों के संबंध में भी जानकारी लें, जो अपात्र होने के बाद भी अनाज का उठाव कर रहा है।बीडीओ ने एमओ से डीलरों से भी ऐसे लोगों को चिन्ह्ति कराने का निर्देश दिया।बीडीओ ने बताया कि अपात्र लोगों को किसी भी सुरत में अनाज का लाभ नहीं दिया जा सकता है।वहीं बीडीओ ने पंचायत सचिव से सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत मिले आवेदन की जल्द जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया ।बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दशरथ प्रसाद यादव, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अरुण यादव, प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्राणनाथ सिंह के अलावे कृषि सलाहकार, पंचायत सचिव, विकास मित्र सहित कई कर्मी उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post