बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्रखंड के मेघदूतम के सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी राजेश परिमल ने बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ के साथ बैठक की।बैठक में एसडीएम ने सभी बीएलओ को अपने क्षेत्र में ऑनलाईन नाम जोड़ने के आवेदन करने की प्रक्रिया को प्रचार-प्रसार करने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी बीएलओ मतदाता सूची से मृत लोगों को नाम विलोपित करें।घर-घर जाकर निर्धारित 18 वर्ष से अधिक युवकों का नाम मतदाता सूची में जोड़वाने की अपील करें।एसडीएम ने कहा कि सभी बीएलओ 1 जुलाई से 31 जुलाई तक सभी घर-घर जाकर लोगों से प्रपत्र-8 सही से भरवायेंगे।सभी आवेदन को प्रखंड कार्यालय में समय पर जमा करेंगे।वहीं एसडीएम ने वैसे बीएलओ को खास तौर पर जागरुक अभियान करने का निर्देश दिया है, जहां मतदाताओं की संख्या कम है।वहीं बीएलओ मृत मतदाताओं का नाम काटने से पूर्व संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर जन्म-मृत्यु रजिस्टर से मिलान कर नाम विलोपित करें।उधर बैठक में एसडीएम ने 08 जुलाई से 22 जुलाई तक मनाये जाने वाले विशेष अभियान की तैयारी करने का निर्देश दिया।बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अरुण कुमार यादव, ललित कुमार ठाकुर, अमित झा सहित बीएलओ उपस्थित थे।