बेनीपट्टी(मधुबनी)। सड़क निर्माण में हुई अनियमितता को छूपाने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग के निर्देश पर संबेदक ने पीसीसी सड़क पर कालीकरण कर दिया है।कालीकरण के बावजूद सड़क अभी भी जगह-जगह से उखड़ रहा है।स्थानीय लोगों की माने तो विभाग व संबेदक के मिलीभगत से सड़क निर्माण की राशि का बंटाधार किया गया है।गौरतलब है कि बेनीपट्टी पंचायत के वार्ड न0-2 में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत करीब 48 लाख की राशि से राजकीय नलकूप के समीप सड़क का निर्माण कराया गया था।सड़क निर्माण के अगले चार माह में ही पीसीसी सड़क जगह-जगह पर टूट गयी।ग्रामीणों के शिकायत पर ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता रामदयाल पासवान ने स्थल जांच कर सड़क को दुरुस्त करने का निर्देश संबेदक को दिया था।बावजूद संबेदक ने पीसीसी पर ही कालीकरण कर दिया।इस संबंध में पूछे जाने पर ग्रामीण कार्य विभाग के जेई मिथिलेश सिंह ने बेतुका बयान देते हुए कहा कि सरदर्द होने पर एम्स में नहीं इलाज कराया जाता है।फिलहाल कालीकरण कराकर सड़क की भविष्य को देखा जा रहा है।परंतु स्थानीय लोगों की माने तो शायद ही किसी अन्य पीसीसी सड़क पर कालीकरण किया गया होगा।वहीं इस संबंध में कार्यपालक अभियंता का मोबाईल पर संपर्क नहीं होने के कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।
Post a Comment
0
Comments
Receive all tweets via Twitter. Just Click the Follow Button Below...
0 Comments