बेनीपट्टी (मधुबनी)। नीतीश कुमार के शासनकाल में सूबे का चहुंमुखी विकास हो रहा है।महागठबंधन के सरकार में बिहार के हर गांवो को मुख्य सड़क से जोड़ने का काम किया जा रहा है।बेनीपट्टी विधानसभा के हर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।जिसे हर हाल में पुरा किया जायेगा।कांग्रेस के विधायक भावना झा ने शुक्रवार को बेनीपट्टी के उगना चौक से अकौर पथ न0-420 व धकजरी से पथ न0-420 में जोड़ने वाली जर्जर सड़क के मरम्मति कार्य का विधिवत् शिलान्यास करते हुए कहीं।श्रीमति झा ने कहा कि अकौर तक जाने के लिए बेहतर सड़क नहीं थी।अधिकतर जगहों पर सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी थी।जिसको देखते हुए करीब चार करोड़ की राशि से मरम्मति कार्य कराया जायेगा।गौरतलब है कि उक्त दोनों पथ एमआर योजना के तहत बेनीपट्टी के उगना चौक से करीब छह किमी की दूरी के लिए एक करोड़ 98 लाख व धकजरी चौक से अकौर तक जाने वाली सड़क 1 करोड़ 95 लाख की लागत से मरम्मति कार्य कराया जायेगा।इससे पूर्व स्थानीय लोगों ने विधायक भावना झा को फूल-मालाओं से सम्मानित किया।मौके पर विधायक प्रतिनिधि सह जिला उपाध्यक्ष सुभाष झा नन्कू, पूर्व जिप सदस्य सह राजद नेता राजेष यादव, जदयू के जिला महासचिव रविंद्र रमण चौधरी, अवधेश सिंह, मिहिर झा, कार्यपालक अभियंता रामदयाल पासवान, जेई मिथिलेश सिंह, कृष्ण कुमार झा उर्फ मालिक सहित कई नेता उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post