बेनीपट्टी(मधुबनी)। स्कूल के भवन निर्माण के लिए मिले राशि को गबन करने के मामले में बेनीपट्टी पुलिस ने बीती रात थाना क्षेत्र के पाली में छापेमारी कर पूर्व विद्यालय प्रभारी मोद नारायण झा व विद्यालय सचिव रेखा देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि शिक्षा पदाधिकारी कृष्णमोहन ठाकुर ने विद्यालय के भवन निर्माण के लिए मिले राशि को गबन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2010-11 में सर्व शिक्षा अभियान के तहत पाली के प्राथमिक विद्यालय के भवन निर्माण के लिए विद्यालय के खाते में 12 लाख से अधिक राशि मिली थी।जिसमें विभाग को करीब 6 लाख की राशि का हिसाब नहीं मिल रहा है।जिसके बाद बीईओ ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।प्रभारी एसएचओ हरेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।