बेनीपट्टी(मधुबनी)। थाना क्षेत्र के बसैठ चौक के समीप बिस्फी थाना क्षेत्र के भटराघाट निवासी संतोष कुमार की बाईक चोरी कर ली गयी है।इस संबंध में पीड़ित ने बेनीपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।पीड़ित ने बताया कि बसैठ चौक पर काम से आया हुआ था।काम खत्म करने के बाद जैसे ही बाईक के समीप पहुंचा तो बाईक गायब थी।प्रभारी एसएचओ हरेंद्र सिंह ने बताया कि युवक की स्पैंलेंडर चोरी हो गयी है।अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।