बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिजली की चपेट में आने से समदा गांव के एक युवक की मौत हो गयी है।समदा गांव के जुगे राय के पुत्र विनोद राय की मौत आज सुबह घर में नंगा तार के चपेट में आने से हो गयी।बताया जा रहा है कि विनोद राय घर का सामान दुरुस्त कर रहा था।इसी क्रम में घर में लटक रहे नंगा तार के चपेट में आ गया।घटना की जानकारी होते ही परिजनों ने आनन-फानन में विनोद राय को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।उधर पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर मृत युवक के शव को कब्जें में कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है।उधर बिजली के हादसे से युवक की मौत होने से ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है।ग्रामीणों की माने तो गांव के हर जगहों पर बिजली की नंगी तार लटकी जा रही है।