बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की विशेष पहल पर चलाये जा रहे ग्रीन बेनीपट्टी-क्लीन बेनीपट्टी की मुहिम अब रंग ला रही है।लोग स्वच्छता के प्रति जागरुक हो रहे है।मंगलवार को कार्यक्रम के तहत स्थानीय लोगों ने एसडीपीओ के साथ मुख्यालय के सभी चौक-चौराहों पर स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू चलाया।स्वच्छता अभियान मुख्यालय के लोहिया चौक से प्रारंभ की गयी।एसडीपीओ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ये पुरा बाजार आम लोगों का ही है।जिसे साफ रखना हर स्थानीय लोगों का अहम कत्वर्य है।घर को साफ रखने से ये मत सोचे कि बीमारी से छुटकारा पा लिये।ये गलतफहमी है।घर के साथ बाहर को भी साफ-सुथरा रखना होगा, ताकि बीमारी फैलाने वाली मक्खियां पनप नहीं सके।वहीं एसडीपीओ ने लोहिया चौक के कई होटल संचालक को सड़क पर गंदा पानी फेंकने पर कड़ी फटकार लगाते हुए सुधर जाने की नसीहत दी।एसडीपीओ ने कहा कि सड़क किसी की निजी संपति नहीं है, जो सड़क को नरक बनाकर रखने देंगे।आप लोग अपने आदत में सुधार लाये, अन्यथा कार्रवाई करते देर नहीं की जायेगी।एसडीपीओ ने बताया कि ग्रीन बेनीपट्टी-क्लीन बेनीपट्टी की मुहिम के तहत स्वच्छता अभियान को अहम बनाया गया है।साथ ही महान विभूतियों के मूर्तियों को संरक्षण देना भी है।जिसमें स्टेट बैंक की भूमिका सकारात्मक है।मौके पर स्टेट बैंक के प्रबंधक बनारसी पासवान, एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह, वार्ड सदस्य संघ के महासचिव शंकरनाथ पाठक, अनि हरेंद्र कुमार सिंह, काशी राम सहित कई लोग उपस्थित थे।