बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी के निवर्तमान भूमि सुधार उपसमाहर्ता विष्णुदेव मंडल के तबादले के उपरांत सोमवार की देर शाम अनुमंडल कार्यालय के सभागार में अधिकारियों ने डीसीएलआर को विदाई दी।विदाई समारोह की अध्यक्षता एसडीएम राजेश परिमल ने की।एसडीएम ने कहा कि ये बहुत ही खुशी की बात है कि निवर्तमान डीसीएलआर की पदोन्नति एसडीएम के लिए किया गया है।वैसे डीसीएलआर बहुत ही नेक व जनहित के कार्य निष्पादन के लिए जाने जाते है।एसडीएम ने श्री मंडल की अग्रेतर भविष्य की कामना की।वहीं एसडीपीओ निर्मला कुमारी संबोधित करते हुए कहा कि श्री मंडल की सरलता एवं कार्यो के प्रति रुची के कारण लोगों के अधिकांश भूमि संबंधी विवाद कम हुए।डीसीएलआर श्री मंडल ने समारोह के अंत में सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को धन्यबाद दिया।गौरतलब है कि श्री मंडल को समस्तीपुर के दलसिंहसराय अनुमंडल का एसडीएम बनाया गया है।मौके पर बीडीओ डा. अभय कुमार, सीओ ललित कुमार सिंह, बिस्फी सीओ राकेश कुमार, एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरेराम साह, ललित कुमार ठाकुर सहित कई कर्मी उपस्थित थे।