बेनीपट्टी(मधुबनी)। राशन कार्ड का आवेदन हर दिन जमा किया जायेगा।आवेदन जमा लेने के लिए सरकार की ओर से कोई समय सीमा तय नहीं की गयी है।लोग शांतिपूर्ण ढंग से आवेदन जमा करें, इसके लिए सभी बीडीओ अपने स्तर से लोगों को जागरुक करने का काम करें।अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीएम राजेश परिमल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा।एसडीएम परिमल ने सभी बीडीओ को हर हाल में सरकार की ओर से जारी निर्देशानुसार अपात्र लोगों को नोटिस कर सूची से नाम हटाने का निर्देश दिया।अनुमंडल कार्यालय से निर्गत अपात्र की नोटिस को स्थानीय चौकीदार के मार्फत तामिला कराने का निर्देश देते हुए कहा कि एक भी अपात्र लाभुक का नाम सूची में नहीं रहना चाहिए।इससे पूर्व एसडीएम ने सभी बीडीओ को क्षेत्र में जनप्रतिनिधि व आम लोगों के साथ बैठक कर लोगों से समस्याओं को एकत्रित करेंगे।एसडीएम ने कहा कि हाल में जो लोग राशन कार्ड के लिए आवेदन किये है,उसकी जांच एवं अपात्र लोगों का नाम हटाने का कार्य शुरु कर दे, बिना जांच के कोई भी आवेदन स्वीकृति नहीं किया जायेगा।बीडीओ से हर पंचायत के डाटा का संचिका बनाकर अनुमंडल कार्यालय को देने का निर्देश दिया है।बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी डा.अभय कुमार, ललित कुमार सिंह, हरिशचंद्र भगत, एमओ दशरथ प्रसाद यादव, सरोज बैठा, राकेश कुमार, ललित कुमार ठाकुर सहित कई कर्मी उपस्थित थे।