बेनीपट्टी(मधुबनी)। ग्रीन बेनीपट्टी व क्लीन बेनीपट्टी को वृहद पैमाने पर लोगों के बीच पहुंचाने के लिए एसडीपीओ ने रविवार को शहीद भवन के परिसर में आम लोग व दुकानदारों के साथ बैठक की।बैठक को संबोधित करते हुए एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने कहा कि इन दिनों बेनीपट्टी में ग्रीन व क्लीन बेनीपट्टी मुहिम के तहत हर चौक-चौराहों पर लगे महान लोगों के मूर्ति को साफ-सफाई व रंग-रोगन कराने का कार्य किया जा रहा है।इस मुहिम में स्थानीय लोगों के सहभागिता के बिना ये मुहिम सफल नहीं हो सकता है।आप लोग अपने घर का कचरा को सड़क पर फेंकने के बजाय कचरा पेटी का उपयोग करे।वहीं एसडीपीओ ने स्थानीय काशीराम के द्वारा चलाये जा रहे साफ-सफाई अभियान की प्रसंशा करते हुए कहा कि अगर दुकानदार सफाईकर्मी को रोजाना एक रुपये देते है तो सफाईकर्मी की आजीविका के साथ काम करने में मजा भी आयेगा।वहीं सुश्री कुमारी ने सड़क पर गंदा पानी एवं कचरा फेंकने पर कार्रवाई की चेतावनी देते हुए कहा कि ये बाजार आम लोगों एवं दुकानदार का ही है।आप लोग अपने घरों की तरह इसे भी साफ रखें।ताकि बाहर से आये लोगों को ये लगे कि बेनीपट्टी के लोग साफ-सफाई के प्रति गंभीर है।बैठक के बाद एसडीपीओ सुश्री कुमारी ने शहीद भवन के बाहरी भागों में वृक्षारोपण कर स्थानीय लोगों से वृक्ष की देखभाल करने की बात कहीं।बैठक में पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा, एसएचओ हरेराम साह, अब्दुल्लाह, मो. अंसार, पवन झा, वार्ड सदस्य संघ के शंकरनाथ पाठक, एमएसयू के प्रभारी विदेश्वर नाथ झा, नारायणजी झा, अजित पासवान, मो.अरसद, मो.बदरुल मियां, मिंटन चंचल, शेखर झा सहित कई लोग उपस्थित थे।