बेनीपट्टी(मधुबनी)। खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अनाज का उठाव कर रहे सभी लाभुकों की जांच की जा रही है।अनुमंडल कार्यालय से अपात्र लोगों को नोटिस जारी की गयी है।आप लोग भी अपने स्तर से अपात्र लाभुकों को चिन्ह्ति करें।एसडीएम राजेश परिमल बुद्धवार को प्रखंड के मेघदूतम् के सभागार में जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं को संबोधित करते हुए कहा।श्री परिमल ने कहा कि किसी भी सुरत में सरकार की गाईड लाईन को धरातल पर उतारना है।अधिकारियों की टीम हर पंचायत में अपात्र लोगों की जांच कर रही है।बहुत ऐसे लाभुक है, जो अपात्र होने के बावजूद किसी प्रकार कूपन लेकर अनाज का उठाव कर रहे थे।ऐसे लाभुकों को चिन्ह्ति कर कार्रवाई की जायेगी।वहीं एसडीएम ने डीलरों को कहा कि आप लोग वैसे लाभुकों को तुरंत पहचान कर सकते है।पहचान कर अपने अधिकारी को सूचित करें कि फलां लाभुक अपात्र होने के बावजूद अनाज उठाव कर रहा है।वहीं एसडीएम ने सभी डीलरों को नसीहत देते हुए कहा कि अपात्र लाभुक को अनाज देने पर संबंधित डीलर के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी।प्राथमिकी तक दर्ज कराई जायेगी।बैठक में एसडीएम ने सभी डीलरों को विभागीय दिशा-निर्देशानुसार दुकान खोलने का निर्देश दिया।वहीं बीडीओ ने डीलरों को लाभुकों के साथ अच्छा बर्ताव करने का निर्देश दिया।बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दशरथ प्रसाद यादव, ललित कुमार ठाकुर, कमलेश झा, पवन पाठक, अजित ठाकुर, हीरा सिंह, विनोद पांडेय सहित कई डीलर उपस्थित थे।