बेनीपट्टी(मधुबनी)। जिला परिषद् क्षेत्र संख्या-5 की जिप सदस्य खुशबू कुमारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि हालिया दिनों में आपूर्ति में गड़बड़ी करने पर जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं पर कार्रवाई की गयी है।लेकिन सिर्फ डीलर पर कार्रवाई कर देने से आपूर्ति में व्याप्त अनियमितता नहीं थमेगी।इसके रोकथाम के लिए अनुमंडल अनुश्रवण समिति सह निगरानी की बैठक नियमित तौर पर होनी चाहिए।बैठक में सदस्यों के द्वारा उठाये गये सवालों अथवा मांगो पर जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए।ताकि गड़बड़ी करने वालों के उपर कार्रवाई का भय बना रहे।जिप सदस्य ने बताया कि प्रखंड के अधिकांश पंचायत में डीलर मनमानी कर रहे है।कई मामले आज भी लोक शिकायत निवारण कार्यालय में है।वहीं जिप सदस्या ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एसडीएम से हर सप्ताह किसी न किसी डीलर के दुकानों का औचक निरीक्षण करने की अपील की है।जिप सदस्य ने बताया कि औचक निरीक्षण करने से डीलर के दुकानों की स्थिति स्पष्ट हो जायेगी।