बेनीपट्टी(मधुबनी)। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत करीब 24 हजार लाभुकों के खाते में पेंशन मद की राशि आरटीजीएस करने के लिए बैंक को भेज दी गयी है।बैंक की लापरवाही के कारण अभी तक कई लोगों का पेंशन की राशि खाते में नहीं आ रही है।पेंशन की राशि भुगतान के लिए प्रखंड स्तर से कई बार अधिकारियों को जानकारी दी गयी है।प्रखंड विकास पदाधिकारी डा.अभय कुमार शनिवार को प्रखंड के बेहटा पंचायत में स्वच्छता व सामाजिक सुरक्षा पेंशन में हो रही समस्याओं को लेकर लोगां को जागरुक करने के दौरान कहीं।डा. कुमार ने बताया कि बैंक की कार्य में थोड़ा समय तो लगता है,लेकिन अधिक समय लगने पर लाभुक परेशान हो जाते है।वहीं बीडीओ ने जनसंपर्क कार्यक्र्र्रम के दौरान सभी लाभुकों को थोड़ा ओर धेर्य रखने को कहा।उधर बीडीओ ने बेहटा पंचायत के महादलित बस्तियों में लोगों के घर-घर जाकर दस्तक देते हुए स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय का निर्माण कराने की अपील की।इस दौरान महिलाओं ने बीडीओ से कई प्रकार की समस्याआें की ओर ध्यान दिलाया।उन्होंने मुखिया से पंचायत के सभी वार्डो में जागरुकता कार्यक्रम चलाकर लोगों से शौचालय निर्माण कराने की बात कहीं।उपरांत बीडीओ ने बेहटा के महादलित टोला स्थित विद्यालय प्रांगण में लोगों के साथ बैठक कर शौचालय निर्माण के लाभ बताये।बैठक में मुखिया ललिता देवी, विद्यालय प्रधानाध्यापक रुमा कुमारी, समाजसेवी शिवशंकर पासवान, मो.कलाम, हरिनंदन शर्मा, कृष्ण कुमार झा, विनोद पासवान, विमला देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।