बेनीपट्टी(मधुबनी)। पेंशन लाभार्थियों की डोर टू डोर जाकर सत्यापन करें,ताकि पेंशन मद की राशि सही लाभुक को मिल सके।ऐसे लाभुकों से उम्र का सत्यापन खास तौर पर करें।बीडीओ डा.अभय कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड परिसर स्थिति मेघदूतम के सभागार में बैठक को संबोधित करते हुए कहा।श्री कुमार ने कहा कि पेंशन लाभुकों से आधार कार्ड व बैंक पासबुक की छायाप्रति लें।ताकि सत्यापन के बाद लाभुकों के खाते में सीधे राशि भेजने की प्रक्रिया कराई जायेगी।वहीं बैठक में बीडीओ ने उपस्थित आंगनबाड़ी सेविकाओं से शौचालय निर्माण के लिए वार्ड स्तर पर लोगों को जागरुक करने का निर्देश दिया।हालांकि इस दौरान कुछ सेविकाओं ने एक भी आंगनबाड़ी केंद्रों पर शौचालय नहीं रहने की बात कहीं।पूछे जाने पर बताया कि कई बार शौचालय निर्माण के लिए सीडीपीओ कार्यालय पर आवेदन जमा की जा चुकी है।बावजूद शौचालय का निर्माण नहीं हो पाया है।बीडीओ ने कहा कि शौचालय का निर्माण होने से अधिकांश बीमारियों पर रोकथाम लग सकती है।कई बीमारी बाहर शौच करने की प्रवृति के कारण होती है।वहीं शौचालय का निर्माण में विभाग अनुदान देती है।बैठक में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अवधेश कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अरुण कुमार यादव, मनोज कुमार, अनिल साफी सहित सभी रोजगार सेवक, टोला सेवक, आंगनबाड़ी सेविका, विकास मित्र व पंचायत सचिव उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post