बेनीपट्टी(मधुबनी)। होली का पर्व है, पुलिस को पर्व को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।सीमा से शराब की तस्करी होने की संभावना है।पुलिस एसएसबी के साथ समनव्य बनाकर सीमा पर विशेष निगरानी रखे।पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में सभी एसएचओ को निर्देश देते हुए कहा।पुलिस निरीक्षक श्री मिश्रा ने सभी एसएचओ को अपने-अपने थाना क्षेत्र में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में कार्यरत सभी ग्राम रक्षा दल के सदस्यों व स्थानीय चौकीदार से सभी प्रकार की सूचना संग्रह करें।किसी भी प्रकार की विशेष सूचना होने पर वरीय अधिकारी को सूचित करें।ताकि समय पर कार्रवाई हो सके।वहीं सभी एसएचओ को क्षेत्र में नियमित वारंटियों की धड़-पकड़ करने, कुर्की-जब्ती का तामिला करने, वाहन जांच करने, बैंकों की नियमित जांच करने के साथ अपराध पर हर-हाल में लगाम लगाने का निर्देश दिया।इससे पूर्व पुलिस निरीक्षक ने अनुमंडल प्रक्षेत्र के सभी एसएचओ के साथ प्रतिवेदित मामलो की जानकारी लेकर कांड को जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया।बैठक में बिस्फी एसएचओ अमित कुमार, खिरहर एसएचओ विक्रम कुमार झा, साहरघाट एसएचओ प्रेमलाल पासवान, हरलाखी एसएचओ संजय कुमार, औंसी ओपीध्यक्ष मो. साजिद आलम सहित कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।