बेनीपट्टी(मधुबनी)। वृद्धावस्था पेंशन की राशि सभी लाभुकों के खातों में सीधे दी जायेगी।स्वीकृति किये गये आवेदनकर्ता बैंक पासबुक व आधार कार्ड की छायाप्रति पंचायत सेवक के पास जमा करें।ताकि बैंक की खाता में पेंशन मद की राशि सीधे भेज दी जायेगी।प्रखंड विकास पदाधिकारी डा.अभय कुमार बुद्धवार को प्रखंड के बसैठ पंचायत भवन परिसर में स्वच्छता अभियान को लेकर लोगों को जागरुक करते हुए कही।बीडीओ श्री कुमार ने लोगां को वार्ड स्तर पर शौचालय का निर्माण कराने की अपील करते हुए कहा कि शौचालय निर्माण के लिए विभाग की ओर से अनुदान की जा रही है।शौचालय का निर्माण कर आवेदन जमा करें, कुछ ही दिनों के बाद जांच कर राशि बैंक खातों में भेज दी जाती है।वहीं बीडीओ ने कहा कि शौचालय निर्माण से लोगों को मल-मूत्र बाहर त्याग करने की मजबूरी से छुटकारा मिलेगा।समाज में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।लोग अनुशरण करते हुए शौचालय का निर्माण करायेंगे।शौचालय का निर्माण कराने से समाज स्वच्छ व सुंदर होगा।चौपाल की अध्यक्षता बसैठ की मुखिया सुनिता चौधरी ने किया।मौके पर पंकज कुमार चौधरी, श्रीनारायण झा, रविंद्र झा सहित पंचायत के सभी वार्ड पार्षद उपस्थित थे।