बेनीपट्टी(मधुबनी)। बिहार सरकार के पारित बजट में मिथिलाचंल की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए मिथिला स्टूडेंट यूनियन के सदस्यों ने मंगलवार को सूबे के वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी का पुतला फूंका।एमएसयू के सदस्यों ने मुख्यालय के लोहिया चौक से रोड मार्च करते हुए इंदिरा चौक पर गोलबंद होकर पुतला फूंक कर मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की।पुतला दहन का नेतृत्व यूनियन के रामबालक पासवान ने किया।इंदिरा चौक पर संबोधित करते हुए एमएसयू के प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार झा चुन्नू ने कहा कि बिहार सरकार हर बजट की तरह इस बजट में भी मिथिला क्षेत्र की उपेक्षा की है।सूबे में रोजगार के लिए मात्र पांच कंपनी है तो जनसंख्या के हिसाब से काफी कम है।फलस्वरुप बिहार के लोग पलायन को मजबूर हो रहे है।वहीं विदेश्वर नाथ झा उर्फ विकास ने कहा कि बिहार में 70 प्रतिशत लोग कृषि पर निर्भर है।लेकिन कृषि के बदौलत मात्र 18 प्रतिशत लोगों को ही पेट चल पाता है।सबसे बद्तर स्थिति मिथिलाचंल की है।विकास ने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में बिहार में 28 प्रतिशत कम कृषि लोन दिया जाता है।कहा कि मिथिलाचंल में एक भी एम्स , आईआईटी, आईआईएम, एअरपोर्ट का न होना सरकार की मंसा जाहिर कर रही है।पुतला दहन करने वालों में मिंटन चंचल, विनित कुमार, रंधीर झा, नीतीश कश्यप, भास्कर चौधरी, बिभूति झा, उपेंद्र सहनी, अमित पासवान सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।