बेनीपट्टी(मधुबनी)। मैट्रिक की परीक्षा में प्रतिनियुक्त महिला शिक्षिका हेना प्रवीण(32) की मौत मंगलवार को सड़क दुर्घटना में हो गयी है।महिला शिक्षिका मधुबनी परीक्षा कार्य से अपने स्कुटी से जा रही थी।मिली जानकारी के अनुसार शिक्षिका को अरेर व रहिका थाना क्षेत्र में कहीं भारी वाहन ठोकर मार कर फरार हो गया।उधर दुर्घटना होने की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने महिला शिक्षिका को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के क्रम में महिला शिक्षि़्का की मौत हो गयी।महिला शिक्षिका मधवापुर के सुजातपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत थी।महिला शिक्षिका बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बर्री पंचायत के रजघट्टा गांव के मो.अकरम की पत्नी बतायी जा रही है।उधर शिक्षक संघ के शिक्षिका के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सरकार से उचित मुआवजा देने की मांग की है।उक्त बातों की जानकारी मृतका के संबंधी अब्दुल माजिद ने दी है।