बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : कहते है कि लड़की के भाग्य से ही सब कुछ होता है।आज से करीब एक वर्ष पूर्व अपने पिता को एक दुर्घटना में खो चुके बेनीपट्टी के बेहटा गांव की रुबी कुमारी को ये एहसास ही नहीं था कि उसके भाग्य के लिए भगवान ने बेनीपट्टी में एसडीपीओ निर्मला कुमारी के रुप में साक्षात देवी को अवतरित कर दिया है।जी हां, बेनीपट्टी एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने बेहटा की रुबी कुमारी को बीती रात मुख्यालय के किसान भवन में बड़े ही धूमधाम से मधवापुर के विवेक कुमार राम से विवाह कराया।एसडीपीओ ने विवाह ही नहीं बल्कि लड़की का कन्यादान भी स्वयं अपने हाथों से संपन्न किया।रुबी की शादी के लिए एसडीपीओ गत एक माह से तैयारी कर रही थी।रुबी की शादी के लिए एसडीपीओ ने बेनीपट्टी के स्वर्णकार संघ सहित अन्य गणमान्य लोगों से राय-विचार कर संपन्न कराया।जानकारी दें कि रुबी कुमारी के पिता का निधन करीब एक वर्ष पूर्व अनुमंडल कार्यालय के मुख्य पथ पर दुर्घटना में होने से हो गयी थी।अचानक एक दिन रुबी के माता एसडीपीओ के समक्ष अपना दुखड़ा लेकर पहुंच गयी,उसी समय एसडीपीओ के मुख से रुबी की शादी अपने स्तर से कराने की बात निकल गयी थी।उधर बात निकली,एसडीपीओ ने गंभीरता से लड़की वालों को शादी हेतु योग्य लड़का की तलाश करने को कहा गया।फिर चट मंगनी पट ब्याह।किसान भवन में मंडप सजा ओर मीडियाकर्मियों सहित प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष रुबी की शादी हो गयी।रुबी की इतनी भव्यता से शादी से उसके परिजन लगातार एसडीपीओ को दुआएं दे रहे थे।लोग काफी खुश थे।रुबी ने बताया कि उसने इतनी भव्य रुप से अपनी शादी होने का कभी ख्याल ही नहीं किया था।लेकिन एसडीपीओ के कारण संभव हो पाया है।