बेनीपट्टी प्रखंड के विशनपुर पंचायत के मकिया गांव के जामिया उल मोमीनी मदरसा आवासीय छात्रावास में सोमवार की सुबह विषाक्त भोजन खाने से मदरसा के 21 छात्राएं बीमार हो गये है। बच्चों को बीमार होने पर ग्रामीण एवं मदरसा शिक्षक के द्वारा आनन-फानन में बेनीपट्टी के पीएचसी में भर्ती कराया गया।जहां से 11 छात्राओं की स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार सभी छात्राएं आज सुबह खिचड़ी खाकर उठे तो अचानक पेट दर्द व उल्टी होने लगी।जिसकी जानकारी होते ही मदरसा संचालक ने सभी बच्चों को पीएचसी में भर्ती करा दिया।विषाक्त भोजन खाने से मदरसा के यास्मीन खातुन(10), किस्मत खातुन(15), सगुफ्ता जवील(14), रविया खातुन(12), आशिया खातुन(14), नसीमा खातुन(16), शमां प्रवीण(13), तुबा एरय(14), जन्नत खातुन(11), निखत खातुन(10), उमे हबीबा(14), फैजा खातुन(12), सफत खातुन(16), मोबीना खातुन(15), तुबा तस्लीम(15), सलेहा खातुन(15), साबरा खातुन(10), आलिया खातुन(14), सकरीन खातुन(13), कुदुसिया खातुन(8) व उजमा खातुन(15) बीमार हो गये, जिसमें किस्मत खातुन, रविया खातुन, नसीमा खातुन, सलेहा खातुन सहित 11 छात्राओं को रेफर किया गया है ।बताया जा रहा है कि सभी बीमार बच्चें दरभंगा, सीतामढी व मधुबनी जिले के विभिन्न क्षेत्र के है। उधर घटना की जानकारी होते ही एसडीएम राजेश परिमल, एसडीपीओ निर्मला कुमारी, बीडीओ डॉ अभय कुमार व एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरे राम साह पीएचसी पहुंच कर बच्चों की स्थिति का आकलन कर फौरन मकिया स्थित मदरसा पहुंच कर रसोईयां एवं बच्चों से अलग-अलग पूछताछ कर मौके से रात के भोजन के नमूने को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है। एसडीएम ने पीएचसी प्रभारी से अन्य बच्चों को बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया। उपरांत एसडीएम ने बीडीओ डॉ अभय कुमार से उक्त मदरसा की पूर्ण जांच कर लापरवाही पाये जाने की स्थिति में कार्रवाई का निर्देश दिया है।एसडीएम ने बताया कि मामले की जांच कर मदरसा संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।जानकारी दे कि मकिया स्थित मदरसा का संचालन स्थानीय मो. शौकत व मो. शाहिद के द्वारा किये जाने की जानकारी दी गयी है।इधर पीएचसी प्रभारी डॉ आरके सिंह ने बताया कि मामला विषाक्त भोजन करने से संबंधित है।फिलहाल पीएचसी में भर्ती सभी बच्चें खतरे से बाहर है.बच्चों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है।