अब्दुल माजिद, हरलाखी (मधुबनी) : खिरहर थाना क्षेत्र के झिटकी पंचायत अंतर्गत बालाराही गांव में मानवता को शर्मशार करने का मामला प्रकाश में आया है। बालाराही गांव में एक 83 वर्ष के बुजुर्ग मिश्री साहु को गांव के दबंगों ने डायन कहकर पेड़ से बांध कर पीट पीट कर अधमरा कर दिया। इतना ही नहीं दबंगों ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए बुजुर्ग को मैला पिलाने का भी प्रयास किया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बुजुर्ग लाख गिड़गिड़ाता रहा लेकिन दबंगों ने उनकी एक नहीं सुनी। जब गांव के कुछ भले लोगों को उनकी यह दशा देखी नहीं गई तो यह देखकर उन लोगों ने दबंगों के चंगुल से बुजुर्ग को छुड़ाया। मामला यहीं खत्म नहीं हुआ, दबंगों ने बाद में पीड़ित बुजुर्ग के घर जाकर तोड़ फोड़ की और उसे फिर से मैला पिलाने का प्रयास किया। इस घटना ने मानवता को तार तार कर दिया। लोगों में दबंगों की करतूत से खौफ का माहौल बना हुआ है। इस घटना को लेकर बुजुर्ग मिश्री साहु ने खिरहर थाना में लिखित बयान देकर गांव के दबंगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसके अनुसार गांव के पंचा मंडल, डोमु मंडल, राजकुमार मंडल सहित कई लोगों ने डायन कहकर बाजार से बुजुर्ग को पकड़ कर आम के पेड़ में बांध दिया। वहां करीब 1 घंटे तक बुजुर्ग को पेड़ से बांधकर मारपीट कर प्रताड़ित किया गया। इस दौरान गांव के सैकड़ों लोग वहां पहुंचकर तमाशबीन बने रहे। बाद में कुछ लोगों की सजगता से उसे दबंगों के चंगुल से छुड़ाया गया। इस घटना को लेकर खिरहर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इस बाबत बेनीपट्टी एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने बताया कि यह घटना काफी शर्मनाक है। मामले की गंभीरता से जांच कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।