बेनीपट्टी(मधुबनी)।भारतीय जनता पार्टी के सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने मंगलवार को आधा दर्जन गांवो में सांसद क्षेत्र विकास योजना के तहत निर्मित पीसीसी व एक तालाब घाट का उद्घाटन किया।सांसद श्री यादव ने भंगीडीह में 7 लाख 79 हजार की लागत से पीसीसी, बेतौना में 5 लाख 17 हजार की लागत से निर्मित तालाब घाट, धकजरी में 10 लाख 68 हजार की लागत से निर्मित पीसीसी, सलहा में 14 लाख 78 हजार की लागत से पीसीसी, धनौजा गांव में 2 लाख 38 हजार की लागत से निर्मित पीसीसी व बरहा में 12 लाख 79 हजार तीन सौ की लागत से निर्मित पीसीसी पथ का उद्घाटन किया।पूर्व जिला पार्षद श्रवण सिंह के आवास पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सांसद हुकुमदेव यादव ने कहा कि नीतीश कुमार की सात निश्चय योजना अनिश्चय की स्थिति में आ गयी है।कहीं भी कुछ नहीं हो रहा है।वहीं सांसद ने कहा कि सात निश्चय के नाम पर कुछ अधिकारी अपना स्वार्थ सीधा कर रहे है।वहीं सांसद ने कहा कि भारत सरकार पंचायती राज को मजबूत कर गांव के मजदूर, गरीब, किसान व उपेक्षित लोगों के लिए योजना को रुपांतरण करना चाहती है।परंतु सीएम के दिशाहीनता व संकल्पहीनता के कारण बिहार विकास नहीं कर पा रही है।श्री यादव ने सूबें के युवा वर्ग व बुद्धिजीवियों से आगे आकर आन्दोलन करने का आह्वान किया।सांसद ने कहा कि मधुबनी लोकसभा के अंदर अभी तक 55 करोड़ की राशि सिर्फ पीसीसी में खर्च किया गया है।जो अभी भी ग्रामीण इलाकों की स्थिति को देख उंट के मूंह में जीरा साबित हो रही है।मौके पर जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव, योगी यादव, सुभाष यादव ,कृष्णेश्वर ठाकुर, नरेश यादव, डा.बागिशकांत झा, नवीन झा, अमरनाथ प्रसाद सहित कई लोग उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post