बेनीपट्टी(मधुबनी)। पुलिस की रात्रि-गश्ती के दावें की पोल खुल गयी है।बीती रात बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के बसैठ चौक स्थित कृष्णा ज्वेलर्स की दुकान के मुख्य गेट का ताला काटकर चोरों ने दुकान में रखे करीब 60 हजार मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली।चोरी की सूचना मिलने पर एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरे राम साह ने मौके का जायजा लेकर जांच शुरु कर दी है।चोरों ने दुकान में चोरी कर दुकान में रखे आलमारी व डेस्क सहित अन्य सामान दूर जाकर खोलकर उसमें रखा सारा सामान चोरी कर ली।दुकानदार मनोज साह ने बताया कि दुकान का आलमारी सुंदरपुर स्थित मोईन के किनारे से बरामद हुआ है।काउंटर व अन्य सामान की बरामदगी नहीं हुई है।दुकानदार ने बताया कि चोरों ने 15 ग्राम सोने का जेवरात व आधा किलो चांदी का सामान की चोरी की है।गौरतलब है कि बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी की घटना में लगातार इजाफा हो रहा है।गत दिनों महमदपुर के आरपीएफ अधिकारी के घर हुई भीषण चोरी का उद्भेदन हुआ ही नहीं ,कि एक बार फिर चोरों ने बसैठ के ज्वेलर्स की दुकान में चोरी कर पुलिस को एक बार फिर चुनौती दे डाली है।एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक ने बताया कि मामले का अनुसंधान किया जा रहा है।जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा।