बेनीपट्टी(मधुबनी)। जन वितरण प्रणाली में व्यापक सुधार के लिए बुद्धवार को अनुमंडल पदाधिकारी राजेश परिमल ने प्रखंड के टीपीसी भवन के सभागार में अनुमंडल के सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ बैठक की।बैठक में एसडीएम ने सभी डीलरों को चेतावनी देते हुए साफ शब्दों में निर्देश दिया कि अब हर दुकान की औचक निरीक्षण किया जायेगा।किसी भी दुकान पर लापरवाही अथवा अनियमितता की शिकायत आयी तो सीधे कार्रवाई की जायेगी।वहीं एसडीएम ने सभी डीलरों को कार्य संस्कृति में बदलाव लाने का निर्देश देते हुए उपभोक्ताओं के साथ सही बर्ताव करने एवं अपात्र कार्डधारियों को पहचान कर खाद्य सुरक्षा के तहत मिलने वाले अनाज पर रोक लगाने का निर्देश दिया।एसडीएम ने कहा कि कुछ लोगों की मृत्यु दो-तीन वर्ष पूर्व हो गयी।मृत्यु प्रमाणपत्र भी जारी कर दिया।ऐसे लाभुकों को खोजकर सूची से बाहर करें।वहीं सभी यूनिटधारी से आधार नम्बर लेकर रिपोर्ट करें।वहीं एसडीएम ने बताया कि जिन लाभुकों के घर से सरकार को टैक्स जमा किया जाता है, तिपहिया वाहन, सरकारी नौकरी, एक लाख से अधिक के आमदनी वालें सहित कई ऐेसे प्रावधान के संबंध में जानकारी देकर ऐसे लोगों का नाम खाद्य सूची से बाहर करने का निर्देश दिया।एसडीएम ने क्रमवार सभी प्रखंड के डीलरों के साथ मैराथन बैठक कर डीलरों को सुधर जाने की नसीहत दी।बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी डा.अभय कुमार,अनुमंडल सहायक आपूर्ति पदाधिकारी हरिशचंद्र भगत, एमओ दशरथ प्रसाद यादव, काशीनाथ झा मंगल, कृष्ण कुमार झा, कमलेश झा, पवन पाठक, मंटू कुमार झा सहित सभी प्रखंड के बीडीओ उपस्थित थे।