बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी-हरलाखी पथ की जर्जरता से आजिज बीजेपी ने सोमवार को महमदपुर चौक पर धरना दिया।धरना सभा की अध्यक्षता उच्चैठ मंडल के अध्यक्ष नरेश यादव ने किया।धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद हुकुमदेव नारायण यादव ने कहा कि केंद्र राज्य को हर मद में राशि देती है,लेकिन राज्य सरकार केंद्र से मिले राशि को विकास मद् में खर्च नहीं कर पाती है।सड़क हो या अन्य निर्माण कार्य, हर कार्य के लिए केंद्र से राज्य सरकार को फंड दिया जाता है।सांसद ने कहा कि उनके प्रयास से बेनीपट्टी-हरलाखी पथ को ग्रामीण कार्य विभाग से लेकर पीडब्लूडी के पास मार्च तक चला जायेगा।उपरांत पीडब्लूडी के अभियंता ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही पथ का निर्माण करा दिया जायेगा।कई पथ को एनएच का दर्जा मिला है।सभी पथ का निर्माण जल्द ही होगा।वहीं हरलाखी के रालोसपा विधायक सुधांशू शेखर ने संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंनें इस सड़क की जर्जरता पर कई बार उपमुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ठ कराया।पत्राचार भी किया,लेकिन सरकार ने उनकी बातों का कोई ध्यान नहीं दिया।धरना कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्णेश्वर ठाकुर ने किया।मौके पर लाल गोविंद झा, जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर, देवेंद्र यादव, शम्भू झा, मुसाफिर सिंह, भवनारायण झा, पवन झा, मुरली सिंह, कौशिक कुमार सिंह, बीरेंद्र मंडल सहित कई बीजेपी नेता मौजूद थे।