बेनीपट्टी(मधुबनी)। आज के दौर में भाईचारा की बहुत ही आवश्यकता है।लोग एक-दूसरे से कट रहे है।जो सभ्य व आदर्श समाज के लिए नुकसानदायक हो रहा है।लोगों को भाईचारे पर जोर देना चाहिए।भाईचारे से ही देश की तरक्की संभव है।बेनीपट्टी विधायक भावना झा रविवार की देर शाम करहारा पंचायत के सोहरौल मध्य विधालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन करते हुए कही।श्रीमति झा ने उपस्थित सभी लोगों को भाईचारे की मिसाल बनने की सलाह देते हुए कहा कि आपसी भाईचारे से हर प्रकार के दुख-दर्द आपस में मिलने से ही निदान हो जाता है।विधायक ने कहा कि चिराग वेलफेयर फाउंडेशन समाज में भाईचारे के लिए बहुत अच्छा प्रयास कर रही है।उनके स्तर से जो भी मदद होगी, वो किया जायेगा।फाउंडेशन के अध्यक्ष मो.वजहुल कमर हसरत ने उपस्थित सभी लोगों का परिचय विधायक से कराया।वहीं संगठन के बिहार संयोजक अब्दुसमद पप्पू ने लोगों को संगठन का उद्ेश्य व भाईचारे से होने वाली अमन-चैन पर चर्चा कर लोगों को संगठन से जुड़ने की अपील की।मौके पर पूर्व विधायक रामाशीष यादव, मो.शब्बीर अहमद, बैधनाथ झा, अवधेश सिंह, राजेंद्र मिश्र, रामउद्गार यादव, अकबर अली, विजय मिश्र, जमाल शरीफ सहित कई लोग उपस्थित थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post