बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल पदाधिकारी राजेश परिमल ने सभी बीडीओ को अपात्र कार्डधारी उपभोक्तओं को सूची से बाहर करने का सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अपात्र के कारण कई वाजिब लोगों को अनाज नहीं मिल रहा है।जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।ऐसे लोगों का नाम जल्द से जल्द हटाये।वहीं एसडीएम ने बैठक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्वच्छता अभियान में तेजी लाने, इंदिरा आवास के लाभुकों का नाम अपलोड करने व इंटर परीक्षा की अद्यतन जानकारी लेकर हर हाल में कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन कराने का निर्देश दिया।एसडीएम ने कहा कि जल्द ही इंदिरा आवास के लाभुकों का नाम नेट पर उपलब्ध कराने के लिए सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया है।नेट पर लाभुकों का नाम उपलब्ध होने पर फर्जीबाड़ा नहीं किया जा सकेगा।वहीं बैठक के दौरान एसडीएम ने सभी बीडीओ को खाद्य सुरक्षा के पात्र रखने वालें लोगों की सूची तैयार कर जांच कर ऐसे लोगों का नाम जोड़ने का निर्देश दिया।बैठक में बीडीओ डा.अभय कुमार, एसएस राय, सरोज कुमार बैठा, मनोज कुमार, एमओ दशरथ प्रसाद यादव सहित कई कर्मी उपस्थित थे।