बेनीपट्टी(मधुबनी)। मधुबनी-सीतामढ़ी पथ एसएच-52 पथ पर रविवार की देर शाम तीन बाईक के आपस में टक्कर होने से बाईक पर सवार सभी पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गये ।टक्कर इतना भयानक था कि सभी बाईक के परखच्चें उड़ गये।दुर्घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों ने दौड़ कर सभी घायलों को पुलिस के सहयोग से पीएचसी में भर्ती कराया।जहां से सभी घायलों की हालत चिंताजनक होने पर पीएचसी चिकित्सक डा.एसएन झा ने दरभंगा रेफर कर दिया।जानकारी के मुताबिक बाईक दुर्घटना में बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के लदौत गांव के राहुल कुमार, सुनील कुमार, अरेर थाना के चतरा गांव के राम कुमार यादव,रत्ना चौक के बीरेंद्र मुखिया व मधुबनी के राधेश्याम गुप्ता शामिल है।घायलों में राधेश्याम गुप्ता की हालत अत्यंत चिंताजनक बतायी गयी है।बताया जा रहा है कि राहुल कुमार व सुनील कुमार एक ही बाईक से गांव से धकजरी की ओर जा रहे थे।सरिसब के जगदंबा पेट्रोल पंप के सामने विपरित दिशा से आ रही बाईक से जा टकराया।बाईक के आपस में टकराने से एक ओर बाईक चपेट में आ गया।दुर्घटना होने की जानकारी होते ही बेनीपट्टी के प्रभारी एसएचओ हरेंद्र सिंह, अरुण कुमार मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराकर आवागमन को चालू कराया।एसएचओ ने बताया कि सभी बाईक को जब्त कर थाना लाने की प्रक्रिया की जा रही है।