बेनीपट्टी(मधुबनी)।थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में गत चार दिन पूर्व हुए लाखों की चोरी के मामले की छानबीन करने रविवार को एसडीपीओ पहुंची।एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने चोरी हुए सभी घरों में निरीक्षण कर अनुसंधानकर्ता को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।जानकारी दें कि महमदपुर गांव के आरपीएफ अधिकारी राघव झा के घर चोरों ने करीब साढ़े नौ लाख मूल्य के सामानों की चोरी की थी।जिसमें अंगूठी, सोने का चेन, कंगन, मंगलसूत्र, झुमका, पायल, 35 पीस चांदी का सिक्का सहित कई कीमती कपड़ों की चोरी हुई थी।वहीं दिगंबर झा के घर चांदी का चेन, 15 हजार रुपये सहित कई कीमती कपड़ो की चोरी हुई थी।उधर घटना के कई दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस घटना का उद्भेदन नहीं कर पायी है।जिससे ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है।एसडीपीओ ने बताया कि घटना की जांच की गयी है।जल्द ही घटना का उद्भेदन कर दिया जायेगा।