बेनीपट्टी(मधुबनी)। 29 वर्ष पूर्व प्रलंयकारी बाढ़ में ध्वस्त कचरी चौक का मुख्य पथ आज भी जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण निर्माण नहीं हो पाया है।आज भी ग्रामीण काफी परेशानियों का सामना करने आवाजाही कर पाते है।सड़क व पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कई बार आन्दोलन किया,मगर आन्दोलन को भरपुर समर्थन नहीं मिल पाने के कारण आन्दोलन सफल नहीं हो पाया।उधर स्थानीय लोगों ने एक बार फिर जन आन्दोलन करने की चेतावनी देते हुए जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों से पुल व सड़क निर्माण कराने की मांग की है।जानकारी दें कि वर्ष 1987 में आयी बाढ़ में उक्त कचरी चौक पर पानी के बहाव के कारण करीब तीन सौ फीट की दूरी में सड़क को बहा दिया।तब से स्थानीय स्तर पर सड़क बनाने का कार्य किया गया।परंतु हर बार पानी के कारण मिट्टी ढह जाती थी।गौरतलब है कि उक्त जगह पर सड़क व पुल के निर्माण नहीं होने से क्षेत्र के चतरा, अकौर, डूमरा, अकूली, ब्रह्मपुरा सहित दर्जनों गांव के लोगों को आवाजाही करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।पंचायत के मुखिया अजित पासवान ने बताया कि उक्त कटाव स्थल पर पुल व सड़क के निर्माण के लिए उनके स्तर पर हर पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के आगे गुहार लगायी  गयी।परंतु हर बार  कोरा आश्वासन ही दिया गया।इस संबंध में पूछे जाने पर ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता रामदयाल पासवान ने दूरभाष पर बताया कि उक्त कटाव स्थल पर पुल व सड़क के निर्माण के लिए विभाग के पास स्वीकृति के लिए फाईल भेजी गयी है।विभाग से स्वीकृति प्रदान होते ही टेंडर की प्रक्रिया कर निर्माण कार्य को प्रारंभ कर दिया जायेगा।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post