मधवापुर(मधुबनी)। थाना क्षेत्र के पिरोखर गांव के अचल नारायण द्विवेदी का इंजीनियर पुत्र उमंग कुमार विगत चार दिनों से गायब है।इंजीनियर पुत्र के गायब होने से परिजन किसी अनहोनी की आशंका को लेकर बैचेन है।बताया जा रहा है कि उमंग कुमार गत 15 फरवरी को बैंक के कार्य से अपने गांव पिरोखर से मधुबनी गया हुआ था।तब से इंजीनियर का न तो कोई पता लग पा रहा है ओर ना ही उसके मोबाईल पर संपर्क हो पा रहा है।इंजीनियर पुत्र के अचानक गायब होने से पुरा परिवार सदमे में है।इस बाबत इंजीनियर के पिता ने मधवापुर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन देकर पुत्र को तलाश करने की गुहार लगाई है।एसएचओ अशोक कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है।पुलिस उसके मोबाईल का सीडीआर निकालने में जुटी हुई है।जल्द ही बरामद कर लिया जायेगा।