मधवापुर(मधुबनी)। प्रखंड में मनरेगा योजना को निर्धारित मापदंडो के आधार पर संचालित नहीं किया जा रहा है।मशीनी तंत्र के सहारे जनप्रतिनिधि व मनरेगाकर्मी के मिलीभगत से कार्य कर राशि की बंदरबांट की जा रही है।बैंगरा के वार्ड न0-13 में मनरेगा योजना से हो रही कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया है।उक्त योजना के तहत सड़क पर मिट्टीकरण का कार्य हो रहा था।ग्रामीणों का आरोप था कि योजना के संबंध में किसी को भी जानकारी नहीं दी गयी,ना ही उक्त योजना में मजदूरों को कार्य दिया गया है।जेसीबी से मिट्टीकरण का कार्य कर राशि को लूट करने की योजना है।इस दौरान उक्त पंचायत के पंचायत समिति सदस्य दिलीप कुमार ठाकुर ने रोजगार सेवक को मोबाईल पर ही फटकार लगाते हुए कहा कि योजना के संबंध में वार्ड सदस्य तक को जानकारी नहीं दी गयी है।पंचायत समिति सदस्य श्री ठाकुर ने बताया कि उक्त स्थल पर किसी प्रकार की योजनापट्ट तक नहीं लगायी गयी है।ग्रामीणों का ये अधिकार है कि उनके मुहल्लें में हो रही योजना कितनी राशि से हुई है।कार्य रोकने में रामबाबू ठाकुर, वार्ड सदस्य रंजू देवी,शंभू ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित थे।