बेनीपट्टी(मधुबनी)। बैंगलुरु पुलिस ने नंदली इलाके से बंधुआ मजदूरी का काम कर रहे 15 बंधुआ मजदूरों को मुक्त करा दिया है। मुक्त हुए बंधुआ मजदूरों में बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी के तिसियाही व कटैया गांव के रहने वाले है।बताया जा रहा है कि इन सभी बंधुआ मजूदरों को बैंगलुरु के नंदली इलाके के एप्पन प्लास्टिक कंपनी में कार्य कराया जाता था।जहां कंपनी के कर्मी राजेश मंडल के द्वारा सभी मजदूरों को यातना दिया जा रहा था।मजदूरों ने बताया कि कार्य करने के दौरान कंपनी की ओर से सिर्फ दो समय ही खाना दिया जाता था।वहीं मजदूरी के तौर पर सप्ताह में मात्र एक सौ रुपये ही दिया जा रहा था।जबकि बिचौलिये के द्वारा वेतन के नाम पर सात से आठ हजार दिलाने की बात कहकर झांसा देकर गांव से बैंगलुरु ले गया था। मजदूरों ने बताया कि सभी मजदूरों को बेनीपट्टी कटैया के प्रकाश सदा के द्वारा ले जाया गया था।फिलहाल कंपनी में पांच अन्य मजदूर अभी भी फंसे हुए है।पुलिस ने तिसियाही के राजेश सदा, सुशील सदा, वीरेंद्र सदा, रामाशीष सदा, पांडव सदा, रजन सदा, रंजीत सदा, दीपक सदा, सुरेंद्र सदा, सिकंदर सदा, विपदा सदा, रामफल सदा, पिंटू सदा, हृदय सदा व कटैया के मनोज सदा को मुक्त कराया गया है।जानकारी के मुताबिक सभी मजदूर बीती रात बैंगलुरु से बेनीपट्टी पहुंचे है।