बेनीपट्टी(मधुबनी)। पुलिस अधीक्षक दीपक बरणवाल ने मंगलवार को अरेर थाने का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान एसपी ने डकैती पंजी, लूट पंजी, गिरोह पंजी, फिरारी पंजी, स्टेशन डायरी, लंबित वारंट सहित मालखाने का निरीक्षण किया।इसी क्रम में एसपी ने एसएचओ को हर हाल में अपराध पर लगाम लगाने के लिए सघन वाहन जांच करने एवं शराब के संबंध में गुप्त सूचना एकत्र कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया, वहीं एसपी ने अनुसंधानकर्ताओं के साथ लंबित मामलों के फाईलों का गहन अवलोकन कर कई दिशा-निर्देश दिये।एसपी ने एसएचओ को थाना क्षेत्र में संचालित सभी बैंको के सुरक्षा के लिए निरंतर जांच करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के उपरांत थाना क्षेत्र में हर हाल में शांति-व्यवस्था कायम रखने के लिए सभी प्रकार के अपराधियों पर पैनी निगाह रखने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी क्षेत्रों के ग्राम रक्षा दल व स्थानीय चौकीदारों से रोजाना सूचना संग्रह कर आवश्यक कार्रवाई करें।वहीं गश्ती में लापरवाही नहीं बरते जाने का निर्देश देते कहा कि कुहासे के समय में अपराधिक तत्व घटना को अंजाम देने के लिए बाहर आते है,ऐसे में पुलिस अधिक चौकसी बरते,अपराधिक घटना होने पर जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की जायेगी.इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक ने थाना में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों को थाना के सभी पंजियों का अपडेट रखने का निर्देश दिया।निरीक्षण के क्रम में एसडीपीओ निर्मला कुमारी, पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा, एसएचओ किशोर कुणाल झा, सुनील कुमार सहित कई पुलिसकर्मी उपस्थित थे।