बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में पुलिस के लचर रवैये के कारण चोरी की घटना थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।पुलिस की रात्रि-गश्ती की पोल खोल उस वक्त सामने आ गयी,जब बनकट्टा चौक के मुख्य पथ पर अज्ञात चोरों ने एक कपड़े की दुकान को निशाना बनाते हुए दुकान के एसबेस्टस को तोड़कर दुकान में प्रवेश कर करीब चालीस हजार मूल्य के कपड़ा व गल्ला से छः सौ नकद की चोरी कर बड़े ही आराम से फरार हो गया ।दुकानदार कृष्ण कुमार झा ने बताया कि दुकान में चोरी होने की जानकारी उन्हें सुबह दुकान खोलने के समय हुई।दुकानदार के अनुसार चोरों ने उनके दुकान में रखे बनारसी साड़ी, जींस पैंट सहित कई अन्य कपड़ो की चोरी कर ली है।घटना की जानकारी मिलते ही एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरे राम साह ने घटनास्थल पर जाकर चोर के संभावित जगहों पर छापेमारी की।एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।