बेनीपट्टी(मधुबनी)। अबंदोबस्त तालाब को फर्जीवाड़ा कर दूसरे के हाथ से बिक्री करने के मामले में जिला मत्स्य पदाधिकारी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार ने बेनीपट्टी के पाली पंचायत के मुखिया मिथिलेश मिश्रा व एक अन्य बब्लू ठाकुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।पाली के मुकेश सहनी ने जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय में इस संबंध में वाद दायर कराई थी।जिसके आलोक में संबंधित पदाधिकारी ने जांच कर मामले में फर्जीवाड़ा पाये जाने की स्थिति में थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।वहीं ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता मुकेश सहनी के साथ भी तय समय के लिए उक्त तालाब को किराये पर देकर समय खत्म होने से पूर्व ही उक्त तालाब को दूसरे के हाथों अवैध रुप से बंदोबस्ती के नाम पर दे दिया गया था।प्राथमिकी में वादी ने पाली के खेसरा संख्या-4598 व खेसरा संख्या-1823 का जिक्र करते हुए कहा है कि उक्त तालाब को दुर्गापूजा कमेटी पाली गोठ के अध्यक्ष के द्वारा अवैध रुप से बेचा गया है।जबकि दोंनों तालाब अबंदोबस्ती है।एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरे राम साह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।अनुसंधानकर्ता मामले की जांच कर रहे है।