बेनीपट्टी(मधुबनी)। हरलाखी के रालोसपा विधायक सुधांशु शेखर रविवार की शाम बेतौना के कछड़ा टोल पहुंच कर मृत ललित महतो के परिजनों को ढांढस बंधाया।विधायक ने ललित महतो के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ललित महतो के मौत की न्यायिक जांच होनी चाहिए।उपकारा भवन में कैद ललित महतो को अगर कारा प्रशासन बेहतर इलाज देती तो ललित महतो की जान असमय नहीं जाती।विधायक श्री सुधांशु शेखर ने मृतक के परिजनों को हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया।जानकारी दें कि बेतौना कछड़ा के ललित महतो की मौत करीब एक सप्ताह पूर्व दरभंगा के डीएमसीएच में इलाज के क्रम में हो गयी।ललित महतो पर गत आठ जून को प्रशासन पर हुए पथराव के मामले में पुलिस ने दोषी करार दिया था।कोर्ट में आत्मसमपर्ण कर दिया था।जहां मधुबनी जेल में पैरलाईसिस मार देने से उसकी मौत इलाज के क्रम में हो गयी।विधायक के साथ लाल गोविंद झा, जटाशंकर भंडारी, गौरीशंकर लाल, अदिष्ठ झा,श्रीनारायण महतो, दिनेश महतो सहित कई लोग मौजूद थे।