बेनीपट्टी(मधुबनी)। मुखिया के वित्तीय अधिकार में कटौती करने पर बेनीपट्टी प्रखंड मुखिया संघ के रोष प्रकट करते हुए सरकार से कटौती के आदेश को वापस लेने की मांग की है।रविवार को प्रखंड के बेनीपट्टी पंचायत भवन के परिसर में अध्यक्ष सह ब्रह्मपुरा पंचायत के मुखिया अजित पासवान के अध्यक्षता में हुई बैठक में मुखिया संघ के सर्वसम्मति से उक्त निर्देश को वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि अगर कटौती का फैसला वापस नहीं होगा तो मुखिया संघ आन्दोलन को विवश होगा।वहीं संघ की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना से बंचित लोगों को जल्द ही आवास योजना देने, खाद्य सुरक्षा कार्ड से बंचित लाभुकों को कार्ड देने, सभी पैंशनधारियों के खाते में पेंशन की राशि देने सहित कई प्रस्ताव पर चर्चा कर निर्णय लिया गया।वहीं मुखिया संघ के अध्यक्ष श्री पासवान ने बताया कि संघ के मजबूती के लिए लगातार बैठक करने का निर्णय लिया गया है।वहीं पंचायत में विकास कार्यो की अपेक्षा को लेकर पदाधिकारियों से विकास मद की राशि सभी पंचायतों में उपलब्ध कराने की मांग की गयी है।अजित पासवान ने बताया कि जिन आशाओं के साथ जनता ने मुखिया संघ के सदस्यों को निर्वाचित करने का काम किया है।अगर वो समय पर पूर्ण नहीं होगा तो जनता के साथ अन्याय होगा।बैठक में जिला मुखिया संघ के कृपांनद झा आजाद, मिथिलेश मिश्र,साजदा प्रवीण, आलम अंसारी, विष्णु सहनी, रानी देवी, इंदू देवी, गुलाब ठाकुर, ललिता देवी, विमला देवी, अमरेंद्र कुमार मिश्र, कुमरिया देवी, लाल नारायण सिंह सहित कई मुखिया मौजूद थें।