बेनीपट्टी(मधुबनी)। बेनीपट्टी पुलिस ने चोरी के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया है।वहीं चोरों के पास से पुलिस ने चोरी के दो गैस सिलेंडर भी बरामद किया है।मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार व वीरेंद्र कुमार गुप्त सूचना के आधार पर बेहटा के लालबाबू महतो व सौखा महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो उक्त चोरों के निशानदेही पर पुलिस ने बेहटा में छापेमारी कर चोरी के दो गैस सिलेंडर के साथ संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है।एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरे राम साह ने बताया कि तीनों से पूछताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।वहीं आरोपी संजय यादव का कहना है कि पुलिस उसे मामले में फंसा रही है।निर्दोष होने की बात कहीं है।