बेनीपट्टी(मधुबनी)। अनुमंडल प्रक्षेत्र में पुलिस की कड़ी चौकसी होने के बाद भी नेपाल से शराब की खेप लाने का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।साहरघाट थाना पुलिस ने क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 32 बोतल विदेशी शराब के साथ दो लोगां को हिरासत में लिया है।एसएचओ प्रेमलाल पासवान ने बताया कि पुलिस को दो जगहों पर शराब की बिक्री होने की गुप्त सूचना मिली तो अनि सीयाराम राय के नेतृत्व में छापेमारी दस्ता का गठन कर कार्रवाई के लिए भेजा गया।पुलिस ने बसबरिया चौक स्थित एक कटघरें से 7 बोतल विदेशी शराब के साथ बैरवा के जयकुमार को गिरफ्तार कर लिया,वहीं दूसरी ओर साहरघाट पुलिस ने मुख्य शंकर चौक पर भी छापेमारी कर एक बाईक की डिक्की में रखे 25 बोतल विदेशी शराब को बरामद कर बाईक चालक पिहवारा गांव के शिबू पंडित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।एसएचओ पासवान ने बताया कि शिबू पंडित के साथ एक बाईक को भी जब्त किया गया है।पुलिस मामला दर्ज कर सभी कारोबारियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।वहीं एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने बताया कि सीमावर्ती थानों के एसएचओ को शराब लाने वालों व पीनें वालों के खिलाफ कार्रवाई के सख्त निर्देश दिये गये है।पुलिस किसी भी सुरत में शराब को सीमा के अंदर नहीं लाने देगी।