बेनीपट्टी(मधुबनी)। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर प्रखंड के महमदपुर पंचायत के समाजसेवी कौशिक कुमार सिंह ने ग्राम भोज का आयोजन गांव के मध्य विद्यालय परिसर में की।जहां हर वर्ग व हर धर्म के लोगों को बुलाकर खिचड़ी सहित कई अन्य पकवान को सेवन कराया।कौशिक कुमार सिंह ने बताया कि ये सिलसिला कई वर्ष से अनवरत चल रही है।हर बार मकर संक्रांति पर लोगां को भरपेट भोजन कराया जाता है।वहीं श्री सिंह ने बताया कि लोगो को भरपेट भोजन कराने से उन्हें काफी संतोष मिलता है।गरीबों को दान करना एवं उन्हें खिलाने से काफी आनंद आता है।मौके पर पूर्व उप प्रमुख रामविनय प्रधान, सुजीत कुमार सिंह, अशोक कुमार सहित कई लोग उपस्थित होकर लोगां को भोजन कराने में जुटे हुए थे।