बेनीपट्टी(मधुबनी)। गणतंत्रता दिवस के अवसर पर इस वर्ष मुख्यालय के श्री लीलाधर उच्च विद्यालय में आम अवाम व प्रशासन के बीच क्रिकेट की फैंसी मैच का आयोजन किया जायेगा।अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीएम राजेश परिमल के अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया।वहीं बैठक में पूर्व के कार्यक्रम के अनुसार श्री लीलाधर उच्च विद्यालय में सार्वजनिक झंडोतोलन का निर्णय लिया गया।जहां मुख्यालय के कई विद्यालय के बच्चों के द्वारा आकर्षक झांकिया प्रस्तुत की जायेगी।आकर्षक झांकी प्रस्तुती देने वालें स्कूल को एसडीएम की ओर से पुरस्कार दिया जायेगा।वहीं बेहतर झांकी का निर्णय करने के लिए चार सदस्यीय टीम का एक मंडली बनायी गयी है।वहीं स्काउट गाईड व पुलिस बल की ओर से परेड निकाली जायेगी।जिसके लिए औंसी के ओपीध्यक्ष का चयन किया गया।उधर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी कार्यलयों में इस साल भी नया झंडा की खरीद कर झंडोतोलन किया जायेगा।बैठक में अवर निबंधक शैलेश कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी राजेंद्र राम, पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा, बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक हरे राम साह, आरईओ के कार्यपालक अभियंता रामदयाल पासवान, कार्यक्रम पदाधिकारी प्रवीण कुमार, सीडीपीओ सुशीला कुमारी, बीआरपी प्रदीप कुमार झा, श्रीपति झा, शोभाकांत झा, प्रो.केसी पाठक, हरिशचंद्र भगत,एमओ दशरथ प्रसाद यादव, दिलीप कुमार झा,राजकुमार झा ,ललित कुमार ठाकुर , अमोद कुमार झा, संतोष मिश्र, विद्याधर झा, कन्हैया मिश्रा, धनंजय कुमार धीरज सहित कई सदस्य मौजूद थे।