बेनीपट्टी(मधुबनी)। मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय के मेघदूतम के सभागार में प्रमुख सोनी देवी के अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई।बैठक में उपस्थित सभी समितियों को संबोधित करते हुए प्रमुख सोनी देवी ने कहा कि मानव श्रृंखला में सभी पार्टिया व विभाग एकजुट है।प्रखंड के सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधि मानव श्रृंखला की तैयारी में लगा है।ऐसे में प्रखंड पंचायत समिति सदस्यों का भी कत्वर्य है कि मानव श्रृंखला में पूर्णरुप से सहभागिता दें।बैठक में सभी सदस्यों ने प्रमुख के कथन का समर्थन करते हुए पूर्णरुप से श्रृंखला में भाग लेने एवं श्रृंखला कतार में खड़े लोगों को हरसंभव मदद करने की बात कहीं।बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अभय कुमार ने बताया कि बैठक में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के साथ मानव श्रृंखला में पंचायत समिति के सदस्यों की भूमिका के संबंध में समीक्षा की गयी है।बैठक में उप प्रमुख अशोक कुमार चौधरी, राजद नेता राजेश यादव, देव कुमार राय, पंकज झा, संतोष कुमार चौधरी, अनिल झा, सुधा देवी सहित कई समिति सदस्य मौजूद थे।उधर अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीएम राजेश परिमल के अध्यक्षता में मानव श्रृंखला को लेकर बैठक की गयी।जिसमें सभी दलों के नेता उपस्थित थे।बैठक में राजद के विजय यादव, कांग्रेस के अवधेश कुमार सिंह, लोजपा के काशीनाथ झा मंगल,बचनू मंडल सहित कई पदाधिकारी मौजूद थें।